निम्नलिखित लेन-देन का 31 मार्च, 2019 को मोहन के जर्नल में लेखे कीजिए—
(i) मोहन ने 50,000 रूपये से चालू खाता खोला ।
(ii) 10,000 का माल खरीदा तथा भुगतान चेक से किया ।
(iii) 500 मजदूरी का चेक द्वारा भुगतान किया ।
(iv) निजी व्यय के लिए बैंक से 200 निकाले ।
(v) मोहन को 6,000 का माल बेचा ।
Answers
दिनांक विवरण खा. पृ. सं. धनराशि धनराशि
-----------------------------------------------------------------------------------------
2019, 31 मार्च बैंक खाता, ऋणी 50,000
रोकड़ खाते का, 50,000
चालू खाता खोला
-------------------------------------------------------------------------------------
31 मार्च क्रय खाता, ऋणी 10,000
बैंक खाते का, 10,000
चेक से माल खरीदा
--------------------------------------------------------------------------------------
31 मार्च मजदूरी खाता, ऋणी 500
बैंक खाते का, 500
चेक द्वारा मजदूरी भुगतान किया
------------------------------------------------------------------------------------
31 मार्च आहरण खाता, ऋणी 200
बैंक खाते का, 200
निजी व्यय के लिए बैंक से निकाले
---------------------------------------------------------------------------------------
31 मार्च सोहन, ऋणी 6000
विक्रय खाते का, 6000
मोहन को माल बेचा
---------------------------------------------------------------------------------------
योग 66,700 66,700
-----------------------------------------------------------------------------------
More Question:
लाभ-हानि खाते के क्रेडिट पक्ष में लिखी जाने वाली दो मदों को लिखिए ।
https://brainly.in/question/15928052