निम्नलिखित लघुकथा को 50 से 60 शब्दों में पूर्ण करो - प्रतिभा स्कूल में आज बहुत उदास थी। उसका पढ़ाई में मन नहीं लग रहा था उसकी सहेली आ राध्या ने उससे पूछा तो उसने।बताया कि मुझसे एक बड़ी गलती हो गई है...........
Answers
यह कहानी एक प्रतिभा नाम की एक लड़की की है| प्रतिभा स्कूल में आज बहुत उदास लग रही थी| उसका मन पढ़ाई में बिलकुल नहीं लग रहा था| उसकी सहेली राधा ने उसे उदास होते हुए देखा और पूछा कि क्या हुआ तुम्हें? आज तुम इतनी उदास क्यों हो ? प्रतिभा ने बताया कि मुझसे आज बहुत बड़ी गलती हो गई है| क्या गलती हुई है , मुझे बताओ| मैंने अपने परीक्षा में फेल होने के बारे में घर में नहीं बताया| मेरे घरवाले सोच रहे है कि पास हो गई हूँ| मुझे समझ नहीं आ रहा अब मैं उन्हें सच्च कैसे बताऊं की मैं फेल हो गई हूँ| मैं झूठ बोलकर बहुत बड़ी गलती है| इसी कारण मेरा मन बहुत उदास है और मुझे बहुत रोना आ रहा है|
तुम घर जाना और घर में सच्च बना देना| एक बार गलती हो गई आगे से कभी ऐसी गलती मत करना| अभी तो फ़ाइनल परीक्षा बाकी है इसलिए तुम अच्छे से मेहनत करना और पास होकर दिखाना| यह सुनकर प्रतिभा को हिम्मत आई और उसने घर में सब सच्च बता दिया|