Chemistry, asked by reenakalakar21, 11 months ago

निम्नलिखित लवणों के जलीय विलयन के उदासीन, अम्लीय तथा क्षारीय होने की प्रागुक्ति कीजिए-
NaCl, KBr, NaCN, NH_4NO_3, NaNO_2  तथा KF

Answers

Answered by harshrajsingh567
0

Answer:

लवण (Salt) वह यौगिक है जो किसी अम्ल के एक, या अधिक हाइड्रोजन परमाणु को किसी क्षारक के एक, या अधिक धनायन से प्रतिस्थापित करने पर बनता है। खानेवाला नमक एक प्रमुख लवण है। रसायनत: यह नमक सोडियम और क्लोरीन का सोडियम क्लोराइड नामक यौगिक है। पोटैशियम नाइट्रेट एक दूसरा लवण है, जो नाइट्रिक अम्ल के हाइड्रोजन आयन को पोटैशियम हाइड्रॉक्साइड के पोटैशियम आयन (धनायन) द्वारा प्रतिस्थापित करने से बनता है। नाइट्रिक अम्ल के अणु में केवल एक हाइड्रोजन होता है, जो पोटैशियम से प्रतिस्थापित होता है। सल्फ्यूरिक अम्ल में प्रतिस्थापनीय हाइड्रोजन की संख्या दो है। अत: सोडियम द्वारा सल्फ्यूरिक अम्ल के दोनों हाइड्रोजन के प्रतिस्थापित होने पर सोडियम सल्फेट नामक लवण प्राप्त होता है। दोनों ही यौगिक लवण कहलाते हैं। पहला नॉर्मल (normal) लवण और दूसरा अम्लीय लवण कहलाता है। विविध अम्लों और विविध क्षारों के सहयोग से अनेक लवण बने हैं।

Answered by ankugraveiens
0

NaCN , NaNO_2  और KF  का जलीय विलयन क्षारीय होता है |

NaCl  और  KBr का जलीय विलयन उदासीन होता है |

NH_4NO_3   का जलीय विलयन अम्लीय  होता है |

Explanation:

निम्नलिखित लवणों के जलीय विलयन के  प्रागुक्ति ;

- NaCN , NaNO_2  और KF  का जलीय विलयन क्षारीय होता है , क्यूंकी

NaCN , NaNO_2  और KF  प्रबल क्षार तथा दुर्बल अम्ल का लवन होता है |

- NaCl  और  KBr का जलीय विलयन उदासीन होता है , क्यूंकी  NaCl  और  KBr प्रबल    अम्ल तथा दुर्बल क्षार  का लवन होता है |

- NH_4NO_3   का जलीय विलयन अम्लीय  होता है , क्यूंकी NH_4NO_3  प्रबल  अम्ल तथा दुर्बल क्षार  का लवन होता है |

Similar questions