निम्नलिखित में अंतर स्पष्ट करें-
(क) लेजर प्रिंटर और डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
(ख) इंब टर्मिनल और इंटेलिजेंट टर्मिनल
(ग) इम्पैक्ट प्रिंटर और नॉन-इंपैक्ट प्रिंटर
(घ) ऑप्टिकल मार्क रीडर और ऑप्टिकल कैरेक्टर रीडर
Answers
Answer:
I don't know Hindi language
"निम्नलिखित में अंतर स्पष्ट किया गया है-
(क) लेजर प्रिंटर और डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
• लेज़र प्रिंटर में शोर नही होता, गति तीब्र होती है और ये उच्च गुणबत्ता वाले प्रिंटर है।
• डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर शोर करता है, धीमी गति के है, और इनका आउटपुट निम्न गुणबत्ता के है।
(ख) इंब टर्मिनल और इंटेलिजेंट टर्मिनल
• इंब टर्मिनल ऐसे टर्मिनल है जिसके पास स्वयं का मैमोरी प्रोसेसर और फर्मवेयर नही होता है।
• इंटेलिजेंट टर्मिनल ऐसे टर्मिनल है जिसके पास स्वयं का मैमोरी प्रोसेसर और फर्मवेयर हो जो की कुछ कार्यो को स्वतंत्र रूप से परफॉर्म कर सकते हो।
(ग) इम्पैक्ट प्रिंटर और नॉन-इंपैक्ट प्रिंटर
• इम्पैक्ट प्रिंटर टाइपराइटर की तरह कार्य करता है और स्ट्राइकिंग/ हैमरिंग एक्शन का उपयोग होता है।
• नॉन-इंपैक्ट प्रिंटर में थर्मल, इलेक्ट्रोस्टेटिक, केमिकल और इंजेक्ट प्रौद्योगिकियों का उपयोग होता है।
(घ) ऑप्टिकल मार्क रीडर और ऑप्टिकल कैरेक्टर रीडर-
• ओईएमआर फॉर्म में सही स्थान पर विकल्प का चयन करना और चिन्ह लगाना डाटा टाइपिंग करने से आसान है, और इसके लिए ऑप्टिकल मार्क रीडर का उपयोग किया जाता है।
• जब किसी कंप्यूटरीकृत प्रलेख को सुरक्षित नहीं किया जाता और केबल मुद्रित पाठ उपलब्ध होता है, तो बाद में संपादन और पुनःब्याबास्था हेतु पाठ में स्कैन करने के लिए ऑप्टिकल कैरेक्टर रीडर का उपयोग संभब है।
"