:-
निम्नलिखित में भिन्नता बताइये
(6) द्रवरागी और द्रवविरागी
(ii) क्रिस्टलीय ठोस और अक्रिस्टलीय ठोस
Answers
द्रवरागी और द्रवविरागी में अंतर...
➤ द्रव विरागी कोलाइड जल के साथ कोलाइड बना लेते हैं, यह उत्क्रमणीय कोलाइड होते हैं। इनके कोलाइड अधिक स्थाई होते हैं और द्रव विरागी कोलाइडों के अणु बड़े होते हैं।
➤ द्रवविरागी कोलाइड जल के साथ कोलाइड नहीं बनाते। यह अनुत्क्रमणीय कोलाइड होते हैं। इनके कोलाइड कम स्थाई होते हैं और इनके कोलाइड छोटे-छोटे कणों का पुंज होते हैं।
क्रिस्टलीय ठोस और अक्रिस्टलीय ठोस में अंतर...
➤ क्रिस्टलीय ठोस वे ठोस होते हैं, जिनमें अवयवी कण परमाणु, अणु तथा आयन एक निश्चित तथा नियमित व्यवस्था में स्थित होते हैं। क्रिस्टलीय ठोसों को वास्तविक ठोस भी कहा जाता है। क्रिस्टलीय ठोस में अवयवी कणों की नियमित और निश्चित दीर्घ परासी व्यवस्था होती है।
➤ अक्रिस्टलीय ठोस में परमाणु, अणु तथा आयन की निश्चित और नियमित व्यवस्था नहीं होती। यह अवास्तविक ठोस होते हैं। इनकी निश्चित व नियमित आकृति नहीं होती। अक्रिस्टलीय ठोस में अवयवी कणों की लघु परासी व्यवस्था पाई जाती है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○