निम्नलिखित में भारत का कौन सा पडोसी देश पेट्रोल, डीजल व जेट इंधन के लिए भारत पर निर्भर है?
A. बांग्लादेश
B. नेपाल
C. मालदीव
D. मॉरिशस
Answers
The answer of u r question is...✌️✌️
Option.D
Thank you...⭐️⭐️⭐️
Answer:
श्रीलंका , नेपाल जैसे हमारी पड़ोसी देश भारत से ही जेट इंधन खरीदते हैं.भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा तेल उपभोक्ता और आयातक देश है। यह अपनी तेल जरूरतों का 85 प्रतिशत आयात करता है और इसलिए आयात समता दरों पर खुदरा ईंधन की कीमतें रखता है। दिल्ली में पेट्रोल की मौजूदा कीमत 105.41 रुपये (1.35 डॉलर) प्रति लीटर है। इसकी तुलना में पड़ोसी देशों में पेट्रोल कहीं सस्ता है।भारत रिफाइन किए गए पेट्रोलियम उत्पाद अमेरिका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया के साथ तेल उत्पादक देशों जैसे इराक और यूएई को भी निर्यात करता है.
Explanation:
पेट्रोल और डीजल को पेट्रोलियम से निकाला जाता है जिसे कच्चा तेल कहा जाता है. कच्चे तेल को अच्छा ईंधन नहीं माना जाता है, क्योंकि यह तरल नहीं है और इसे जलाने के लिए बहुत उच्च तापमान की आवश्यकता होती है.दिल्ली में पेट्रोल की मौजूदा कीमत 105.41 रुपए (1.35 डॉलर) प्रति लीटर है. इसकी तुलना में पड़ोसी देशों में पेट्रोल कहीं सस्ता है. बांग्लादेश में पेट्रोल की कीमत 1.05 डॉलर प्रति लीटर, पाकिस्तान में 77 सेंट प्रति लीटर और श्रीलंका में 67 सेंट प्रति लीटर है.
#SPJ2