निम्नलिखित में भेद कीजिए और प्रत्येक के उदाहरण दीजिए।
(क) सहज (जन्मजात) और उपर्जित प्रतिरक्षा
(ख) सक्रिय और निष्क्रिय प्रतिरक्षा
Answers
(क) सहज (जन्मजात) और उपर्जित प्रतिरक्षा में भेद -
सहज (जन्मजात) :
(1) यह जन्म के समय से ही पाई जाती है।
(2) यह एक अविशिष्ट सुरक्षा प्रतिक्रिया है और स्वत: ही प्राप्त होती है।
(3) यह रोगाणुओं को शरीर में प्रवेश करने से रोकने के लिए विभिन्न प्रकार के अवरोध उत्पन्न करती है ; जैसे त्वचा रोगाणुओं को शरीर में प्रवेश करने से रोकती है । मुख की लार, आंखों के आंसू रोगाणुओं की वृद्धि को रोकते हैं । श्वेत रुधिराणु रोगाणुओं का भक्षण करते हैं ; उदाहरण हीमोफीलिया , वर्णान्धता, आदि।
उपर्जित प्रतिरक्षा :
(1) यह रोगाणु या प्रतिजन के प्रभाव से उत्पन्न होती है।
(2) यह रोगाणु या प्रतिजन के प्रति होने वाली प्रतिक्रिया से बनाए गए प्रतिरक्षियों से प्राप्त होती है।
(3) प्रथम बार किसी रोग के रोगाणुओं से सामना होने पर , जो अनुक्रिया होती है उसके फल स्वरुप प्रतिरक्षी का निर्माण होता है , उसके फल स्वरूप प्रतिरक्षयो का निर्माण होता है। इस रोगाणु का पुनः आक्रमण होने पर स्मृति आधारित प्रतिक्रिया बहुत तीव्रता से होती है। उपार्जित प्रतिरक्षा टीकाकरण द्वारा भी प्राप्त की जाती है ; उदाहरण - टिटेनस, चेचक आदि के टीके ।
(ख) सक्रिय और निष्क्रिय प्रतिरक्षा में भेद -
सक्रिय प्रतिरक्षा :
(1) इसमें शरीर कि अपनी कोशिकाएं संक्रमण के प्रति प्रतिरक्षी विकसित करती है।
(2) यह लंबे समय के पश्चात आराम प्रदान करती हैं।
(3) इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है।
(4) यह चिरस्थाई होती है।
उदाहरण : पोलियो ,चेचक आदि के टीके
निष्क्रिय प्रतिरक्षा :
(1) इसमें अन्य जीवो के शरीर में विकसित प्रतिरक्षी को प्रतिजन के प्रभाव को समाप्त करने के लिए दूसरे जीव के शरीर में निवेश करते हैं; जैसे - सर्प विष
(2) यह तुरंत आराम प्रदान करती है।
(3) इसके कारण प्रतिक्रिया हो सकती है।
(4) यह चिरस्थाई नहीं होती है।
उदाहरण : टिटेनस , रेबीज आदि के टीके
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (मानव स्वास्थ्य और रोग) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/14908145#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
प्राथमिक और द्वितीयक लसीकाओं के अंगों के नाम बताइए।
https://brainly.in/question/14909466#
इस अध्याय में निम्नलिखित सुप्रसिद्ध संकेताक्षर इस्तेमाल किए गए हैं। इनका पूरा रूप बताइए-
(क) एमएएलटी (ख) सीएमआई (ग) एड्स (घ) एनएसीओ (च) एचआईवी
https://brainly.in/question/14909598#
Explanation:
सहज (जन्मजात) :
- (1) यह जन्म के समय से ही पाई जाती है।
- (2) यह एक अविशिष्ट सुरक्षा प्रतिक्रिया है और स्वत: ही प्राप्त होती है।