Hindi, asked by sitapk007, 4 days ago

निम्नलिखित मुहावरों का अपना अपने वाक्यों में प्रयोग कीजिए सीना तान कर चलना शान बघारना अपना मुंह मियां मिट्ठू बनना आंखों में धूल झोंकना जेब पर डाका डालना रोटी रटाई बातें दोहराना माल पढ़ाना निम्नलिखित मुहावरों का अपने वाक्य में प्रयोग कीजिए सीना तान कर चलना खान बघारना अपने मुंह मियां मिट्ठू बनना आंखों में धूल झोंकना अंग जेब पर डाका डालना चाहती रटाई बातें करना ​

Answers

Answered by StarGuitar01
0

Explanation:

सीना तानकर खड़े रहना : निर्भय होकर खड़े रहना। वाक्य: सत्य के मार्ग में हमें सीना तानकर खड़े रहना चाहिए।

अपने मुँह मियाँ मिट्ठू बनाना : स्वयं ही अपनी प्रशंसा करना । वाक्य:महेंद्र काम तो एक छोटी सी कंपनी में करता है लेकिन वह ऐसे दिखाता है जैसे की बहुत बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी में एक बहुत ही ऊंचे पद पर हो इसे कहते हैं अपने मुंह मियां मिट्ठू बनना।

आंखों में धूल झोंकना : धोका देना । वाक्य : पुलिस की आँखों में धूल झोंककर चौर भाग गया और पुलिस उसे ढूढती रह गई ।

अंग जेब पर डाका डालना : लुटपाट करना। वाक्य: "जो कुछ रुपया-पैसा साथ लाये थे, वह ठगों ने अंग जेब पर डाका डाल दीया।"

Similar questions