Hindi, asked by sonujolly3351, 9 months ago

निम्नलिखित मुहावरों का अर्थ एवं वाक्य प्रयोग कीजिए—
1. कान पर जूँ न रेंगना
2. आसमान टूट पड़ना
3. जले पर नमक छिड़कना
4. दाँतों तले अँगुली दबाना

Answers

Answered by jmishraadvocate
1

Answer:

1. र्थ. कुछ भी ध्यान न देना

वाक्य.मैं इतनी देर से चिल्ला रहा हुँ लेकिन तुम्हारे कान पर जूँ तक नही रेंगती

2. र्थ.समस्या पड़ना

वाक्य. जब राम को पता चला कि उसकी कार चोरी हो गयीं उसपर आसमान टूट पड़े।

3.अर्थ. दुःख पर दुःख होना

वाक्य. इन गरीबो पर और अत्याचार करके उनके जख्म (जले ) पर नमक मत छिड़को।

4.अर्थ.दंग रह जाना।

वाक्य. ऐसे विचित्र खटमलों के किस्से सुनाए कि राम दाँतों तले अँगुली दबाकर रह गए

Similar questions