Hindi, asked by amrish46, 5 months ago

निम्नलिखित मुहावरों के अर्थ लिखिए मुंह उत्तर उत्तर ना हिंदी​

Answers

Answered by ektaprasad381
2

मुहावरे और उनके अर्थ – किसी विशेष अर्थ को प्रकट करने वाले वाक्यांश को मुहावरा कहते हैं। शाब्दिक रूप से मुहावरा शब्द का अर्थ अभ्यास होता है। मुहावरों का प्रयोग भाषा को सुन्दर, प्रभावशाली तथा संक्षिप्त व सरल बनाने के लिए जाता है। इस लेख में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण मुहावरों को हिंदी वर्णमाला के क्रम में दिया गया है।

प्रमुख मुहावरे और उनके अर्थ

अंक भरना – स्नेह से लिपटा लेना

अंग टूटना – थकान से दर्द होना

अंगार बनना – लाल होना या क्रुद्ध होना

अंगारों पर पैर रखना – जानबूझकर हानिकारक काम करना

अंगारों पर लोटना – दुःख सहना

अंगूठा दिखाना – वक्त पर घोखा देना

अंचरा पसारना – याचना करना या माँगना

अण्टी मारना – चाल चलना

अण्ड-वण्ड कहना – भला बुरा कहना

अंधाधुंध लुटाना – बिना विचारे खर्च करना

अँधा बनना – आगे पीछे कुछ न देखना

अँधा बनाना – धोखा देना

अँधा होना – विवेक भ्रष्ट हो जाना

अंधे की लकड़ी – एक ही सहारा होना

अंधेर खाता – अन्याय

अंधेरनगरी – ऐसी जगह जहाँ धांधली का बोलबाला हो

अक्ल पर पत्थर पड़ना – बुद्धि भ्रष्ट होना

अक्ल की दुम – अपने को बड़ा होशियार समझने वाला

अगले ज़माने का आदमी – सीधा सादा या ईमानदार

अड़ियल टट्टू – अटक अटक कर या मुँह जोहकर काम करने वाला

अढ़ाई दिन की हुकूमत – कुछ दिनों की शानोशौकत

अन्न जल उठना – रहने का संयोग न होना या मर जाना

अन्न लगना – स्वस्थ्य रहना

अपना उल्लू सीधा करना – अपना काम निकालना

अपना किया पाना – कर्म भोगना

अपना सा मुँह लेकर रह जाना – शर्मिंदा होना

अपनी खिचड़ी अलग पकाना – अलग रहना या स्वार्थी होना

अपने पाँव आप कुल्हाड़ी मारना – संकट मोल लेना

अपने पैरों खड़ा होना – स्वावलम्बी होना

अपने मुँह मिया मिट्ठू होना – अपनी तारीफ खुद करना

अब-तब करना – बहाना करना

अब-तब होना – परेशां करना या मरने के करीब होना

आँच न आने देना – जरा भी कष्ट न होने देना

आठ-आठ आँसू रोना – बुरी तरह पछताना

आसान डोलना – विचलित या लुब्ध होना

आस्तीन का साँप – कपटी मित्र

आसमान टूट पड़ना – बहुत बड़ा संकट पड़ना

आँखें खुलना – होश आना या सावधान होना

आँखें चार होना – आमने सामने होना

आँखें मूंदना – मर जाना

Similar questions