निम्नलिखित मुहावरों के अर्थ लिखकर वाक्यों में प्रयुक्त कीजिए।
1.ऑखों में धूल झोंकना
2. लोहा मानना
3, उल्लू सीधा करना
4.आस्तीन का सॉप
Answers
Answered by
4
1.आँखों में धूल झोंकना (धोखा देना )। वाक्य प्रयोग --- जेबकतरे ने आँखों में धूल झोक कर जेब से सारे पैसे निकाल् लिये।
2. लोहा मानना (किसी के वर्चस्व को स्वीकार करना) वाक्य प्रयोग----अंग्रेजो को गाँधी जी के हौसले के लोहा मानना पड़ा।
3.उल्लू सीधा करना (अपना मतलब निकालना) वाक्य प्रयोग --आजकल के नेता जनता की नहीं सोचते वो बस अपना उल्लू सीधा करने में लगे रहते हैंl
4. आस्तीन का सांप( धोखेबाज) वाक्य प्रयोग---- जरूरत के समय मैंने राम की बहुत सहायता की लेकिन मुझे आवश्यकता पड़ने पर उसने सहायता से मना कर दिया वह तो आस्तीन का सांप निकलाl
Similar questions