Hindi, asked by khadeejahena, 3 months ago

निम्नलिखित मुहावरों का अर्थ लिखकर वाक्यों में प्रयोग कीजिए । ( क ) आस्तीन का सॉप ( ख ) अंधेरे में रखना ( ग ) आँखों का तारा ( घ ) खून का प्यासा ( ङ ) कलेजा ठंडा होना ( च ) आकाश के तारे तोड़ना​

Answers

Answered by MJRISHWANTH
1

Answer:

म्नलिखित मुहावरों का अर्थ लिखकर वाक्यों में प्रयोग कीजिए । ( क ) आस्तीन का सॉप ( ख ) अंधेरे में रखना ( ग ) आँखों का तारा ( घ ) खून का प्यासा ( ङ ) कलेजा ठंडा होना ( च ) आकाश के तारे तोड़ना

Answered by nidhi7814191202
2

( क ) आस्तीन का सांप = कपटी मित्र

वाक्य :- अनाथ संजय को शर्मा जी ने अपने बच्चे की तरह पाला, उसी ने संपत्ति के लिए उनकी हत्या करवा दी, वह तो आस्तीन का साँप निकला ।

( ख ) अंधेरे में रखना = कुछ छुपा लेना

वाक्य :- यदि मेरे भाइयों ने मुझे अँधेरे में न रखा होता तो आज यह दुर्गति न देखनी पड़ती।

( ग ) आंखों का तारा = बहुत प्यारा होना

वाक्य :- हर बच्चा अपनी मां की आंखों का तारा होता है ।

( घ ) खून का प्यासा = जान का दुश्मन होना

वाक्य :- उसकी क्या बात कर रहे हो, वह तो मेरे खून का प्यासा हो गया है।

( ड ) कलेजा ठंडा होना = संतुष्ट होना

वाक्य :- पडोसी के घर आग लगाकर कमला का कलेजा ठंडा हो गया ।

( च ) आकाश के तारे तोड़ना = असंभव कार्य को करना

वाक्य :- उसने यह काम करके आकाश के तारे तोड़ लिए ।

Hope it's helpful to you

I gave all answers You have to give me great points

Similar questions