निम्नलिखित मुहावरों के अर्थ लिखकर वाक्यों में प्रयोग कीजिए-
आँख दिखाना
गुस्सा होना
अंगूठा दिखाना
हाथ माँगना
सिर चढ़ाना
घी के दीए जलाना
तारे गिनना
Answers
Answered by
2
Explanation:
आंखें दिखाने का वाक्य प्रयोग
राम से मैंने सही बात बोली तो वह मुझे आंखें दिखाने लगा
गुस्सा होना का वाक्य प्रयोग
मैंने उसे डांटा तो वह गुस्सा हो गया
अंगूठा दिखाना का वाक्य प्रयोग
मैं राजू पर बहुत भरोसा करता था बुरे वक्त में वह मुझे अंगूठा दिखाने लगा
हाथ मांगना का वाक्य प्रयोग
मैंने उससे मदद मांगी लेकिन राजू ने मेरी मदद नहीं की
सिर चढ़ाना का वाक्य प्रयोग
रामू ने अपने बेटे को सिर पर बैठा कर रखा है यानी सिर पर चढ़ा कर रखा है
घी के दिए जलाने का वाक्य प्रयोग
खुशियां मनाना जब भगवान श्री रामचंद्र वनवास से 14 वर्ष के बाद अयोध्या लौटे तो अयोध्या वासियों ने घी के दिए जलाए थे
तारे गिनने का वाक्य प्रयोग
रमेश जब रात को घर नहीं लौटा तो उसकी मां उसकी राह में तारे गिरने लगी ..
आशा है या आप के काम आए
Similar questions