Hindi, asked by gyanprakashmishra930, 3 months ago

निम्नलिखित मुहावरों का अर्थ लिखकर वाक्य में प्रयोग कीजिए।
१) मुंह फेरना-ध्यान ना देना।
वाक्य:-
२)आपे से बाहर होना -अपने आप पर नियंत्रण ना रहना या अत्यधिक क्रोधित रहना।
वाक्य:-
३)नामोनिशान मिटाना-समाप्त कर देना।
वाक्य:-​

Answers

Answered by bhatiamona
1

निम्नलिखित मुहावरों का अर्थ लिखकर वाक्य में प्रयोग इस प्रकार है :

मुहावरा स्पष्ट रूप में होते हुए भी बड़े भाव या विचार को प्रकट करता है। मुहावरे का अर्थ , जिनका प्रयोग क्रिया के रूप में वाक्य के बीच में किया जाता है।

मुंह फेरना- रुष्ट होना या नराज होना

प्रयोग : मोहन ने जब गाँव वालों से मदद मांगी तब सभी गाँव वालों ने मोहन से मुहँ फेर लिया |

आपे से बाहर होना : अत्यधिक क्रोधित होना

प्रयोग : श्याम ने जब सब के सामने अपने पिता जी से ऊँची आवाज में बात तब , श्याम के पिता जी अपने आपे से बाहर हो गए |

नामोनिशान मिटा देना= किसी को खत्म कर देना, किसी का नुकसान कर देना. नष्ट कर देना

वाक्य : मोहन की हार के बाद आज उसका इस गाँव से नामोनिशान मिट गया|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/8594683

मुहावरो का अर्थ व वाक्य में प्रयोग

1. कान न देना

2.नामोनिशान मिटाना

Similar questions