Hindi, asked by AnkitSaini24, 3 months ago

निम्नलिखित मुहावरों के अर्थ लिखकर वाक्य में प्रयोग कीजिए।
1. हिम्मत हारना 2 टक-टकी लगाना
3. ईंट का जबाब पत्थर से देना
4.गम खा जाना

please answer it​

Answers

Answered by falguni93
1

Answer:

कहानी में जगह - जगह पर मुहावरों का प्रयोग हुआ है कोई पाँच मुहावरे छाँटिए और उनका वाक्यों में प्रयोग कीजिए। (1) हिम्मत हारना - (निराश होना) इस असफलता के बाद राहुल हिम्मत हार गया है।

(2) टकटकी लगाना - (निरंतर देखना) वह दरवाजें पर टकटकी लगाए देखता रहा।

(3) जान से हाथ धोना - (मर जाना) यह काम बहुत खतरनाक है।

(4) ईंट का जवाब पत्थर से देना मुहावरे का हिंदी में वाक्य प्रयोग – वाक्य प्रयोग – कल रात सीमा पर शत्रु की फाइरिंग होने पर भारतीय सेना ने ईंट का जवाब पत्थर से दिया. ... वाक्य प्रयोग – हमारे देश की सुरक्षा पर आँच आई तो हम चुप नहीं बैठेंगे बल्कि ईंट का जवाब पत्थर से देंगे.

(5) मोहन अपने मित्र सोहन की चार बाते सुनकर नी गम खा गया क्योंकि वह उससे झगडा नही करना चाहता था...

Explanation:

I hope it is helpful .

mark me as brainlist .

Similar questions