Hindi, asked by siddhijalvi72, 15 days ago

निम्नलिखित मुहावरो का अर्थ लिखकर वाक्य में प्रयोग कीजिए।
1) मौका मिलना =

Answers

Answered by deveshkumar9563
0

Explanation:

मुहावरा – पानी की तरह रुपया बहाना

अर्थ – अन्धाधुन्ध खर्च करना

वाक्य प्रयोग – सेठजी ने सेठानी के इलाज पर पानी की तरह रुपया बहाया पर कुछ न हो सका।

मुहावरा – पापड़ बेलना

अर्थ – कष्टमय जीवन बिताना, बहुत परिश्रम करना

वाक्य प्रयोग – कितने पापड़ बेले हैं तब जाकर यह छोटी-सी नौकरी मिली है।

मुहावरा – पाप का घड़ा भरना

अर्थ – पाप का पराकाष्ठा पर पहुँचना

वाक्य प्रयोग – वह दुष्ट समझता था कि उसके पापों का घड़ा कभी भरेगा ही नहीं, पर समय किसी को नहीं छोड़ता।

मुहावरा – पार लगाना

अर्थ – उद्धार करना

वाक्य प्रयोग – ईश्वर पर भरोसा रखो। वे ही हमारी नैया पार लगाएँगे।

मुहावरा – पाला पड़ना

अर्थ – वास्ता पड़ना

वाक्य प्रयोग – मुझसे पाला पड़ा होता तो उसके होश ठिकाने आ जाते।

Similar questions