Hindi, asked by ayushikaushil, 6 months ago

निम्नलिखित मुहावरों का अर्थ लिखकर वाक्य प्रयोग की कर लिखिए पहला हवा हवा में ताजा उड़ानाचेहरा खिल उतना ​

Answers

Answered by bpsacademy01
10

Answer: I think your second word उड़ानाचेहरा खिल उतना is wrong correct i wrote

hope you have your answer

mahika Amera

love from rajasthan

Explanation:

1. मुहावरा – हवा हो जाना

मुहावरे का हिंदी में अर्थ – गायब हो जाना

हवा हो जाना मुहावरे का हिंदी में वाक्य प्रयोग –

वाक्य प्रयोग – पुलिस को आते देख चोर हवा हो गए।

वाक्य प्रयोग – अध्यापक को आते देख जिन विद्यार्थियों ने गृहकार्य नहीं करा था वह हवा हो गए।

वाक्य प्रयोग – साहूकार को गाँव में आते देख कर साहिल हवा हो गया।

2. : meaning प्रसन्न होना

Explanation : खिल उठना मुहावरे का अर्थ प्रसन्न होना होता है। खिल उठना मुहावरे का वाक्य प्रयोग – बच्चों को आंगन में खेलते देख दादी मां का दिल खिल उठता है। मुहावरा शब्द एक अरबी शब्द है जिसका अर्थ होता है–अभ्यास करना। मुहावरे वाक्य के अंश होते हैं। मुहावरों से सामान्य अर्थ नहीं बल्कि, विशेष अर्थ निकलता है। इनके प्रयोग से भाषा में सरसता व रोचकता आ जाती है। इनका प्रयोग वाक्यों में ही जाने वाली अन्य बातों के साथ जुड़कर होता है। वाक्यों में मुहावरों का प्रयोग किया जाता है, अर्थों का नहीं। हिंदी के कुछ विद्वान मुहावरा को वाग्धारा अथवा रोजमर्रा भी कहते है। किंतु प्रचलित भाषा में मुहावरा ही है

Similar questions