निम्नलिखित मुहावरे का अर्थ देकर वाक्य में प्रयोग कीजिए:तंद्रा भंग होना
Answers
Answer:
तंद्रा का अर्थ - वह अवस्था जो पूरी नींद आने के आरंभ में होती है |
तंद्रा का वाक्य मे प्रयोग - ज़ोर की आवाज़ सुनकर मेरी तंद्रा भंग हो गयी |
निम्नलिखित मुहावरे का अर्थ देकर वाक्य में प्रयोग कीजिए:
तंद्रा भंग होना
मुहावरा : तंद्रा भंग होना
अर्थ : हल्की या गहरी से जागना, ध्यान हट जाना, बेहोशी या उनींदी अवस्था से जग जाना
वाक्य प्रयोग : काम करके बैठे बैठे ही उसकी आँख लगी, अचानक दरवाजे की घंटी बजने पर उसकी तंद्रा भंग हुई।
वाक्य प्रयोग : कक्षा में उबासी आने पर राजू उनींदा सा हो गया अचानक अध्यापक के टोकने पर उसकी तंद्रा भंग हुई।
व्याख्या :
मुहावरे एक उदाहरण की तरह होते है, जिनको भाषा में इस्तेमाल करके हम कठिन बातों को भी बड़ी आसानी के साथ दूसरों को समझा सकते हैं। मुहावरे अतीत में घटना घटी किसी घटना या कालक्रम से भी उत्पन्न होते हैं। मुहावरों के प्रयोग से भाषा शैली सरस, रोचक और प्रभावपूर्ण बन जाती है और उसका असर भी बेहद प्रभावशाली होता है। मुहावरों का प्रयोग कर अपनी बात को प्रभावशाली ढंग से कहा जा सकता है ।"