निम्नलिखित मुहावरों को केवल वाक्य में प्रयोग करें चार चांद लगाना
Answers
Answer:
Chaar chand lagana
Vaakya me prayog - Ussne sangeet me aagak chaar chang laga diye.
ADDITIONAL INFORMATION
---------------------------------------------
Kuch aur muharvare
Aag babula hona - buhut gussa hona
Idd ka chand - bohut dino baad dikhna
aankhe nikalna - darana
चार चांद लगाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
(A) गुणों को छिपाकर रखने वाला व्यक्ति होना
(B) सामर्थ्य से अधिक बोलना
(C) प्रतिष्ठा बढ़ाना
(D) गंभीर विपत्ति में फंसना
Correct Answer : प्रतिष्ठा बढ़ाना
Explanation : चार चांद लगाना मुहावरे का अर्थ प्रतिष्ठा बढ़ाना होता है। चार चांद लगाना मुहावरे का वाक्य प्रयोग — अग्नि तथा पृथ्वी का सफल परीक्षण करके भारत के वैज्ञानिकों ने देश की प्रतिष्ठा में चार चांद लगा दिए। मुहावरा शब्द एक अरबी शब्द है जिसका अर्थ होता है–अभ्यास करना। मुहावरे वाक्य के अंश होते हैं। मुहावरों से सामान्य अर्थ नहीं बल्कि, विशेष अर्थ निकलता है। इनके प्रयोग से भाषा में सरसता व रोचकता आ जाती है। इनका प्रयोग वाक्यों में ही जाने वाली अन्य बातों के साथ जुड़कर होता है। वाक्यों में मुहावरों का प्रयोग किया जाता है, अर्थों का नहीं। हिंदी के कुछ विद्वान मुहावरा को वाग्धारा अथवा रोजमर्रा भी कहते है।
महाकाल उपन्यास के लेखक कौन है?
Explanation : महाकाल उपन्यास के लेखक अमृतलाल नागर है। महाकाल (1947 ई.) उनका पहला उपन्यास है, जो 1970 से ‘भूख’ शीर्षक प्रकाशित हुआ। 'महाकाल' (1946 ई.) अमृतलाल नागर का पहला उपन्यास है। इसका अन्य नाम 'भूख' भी है। इस उपन्यास का कथानक वर्ष 1943 में बंगाल में पड़े अकाल की पृष्ठभूमि में है। इसकी भूमिका में नागरजी ने लिखा है-"सन् 43 के बंग-दुर्भिक्ष में मनुष्य की चरम दयनीयता और परम दानवता के दृश्य मैंने कलकत्ता में अपनी आँखों से देखे थे।" अकाल के कारण मनुष्य की बेबशी का लाभ उठाकर साम्राज्यवादी और ...
अवमानना (Avamanna) का पर्यायवाची शब्द क्या है?
Explanation : अवमानना (Avamanna) का पर्यायवाची शब्द अनादर, अपमान, अवज्ञा, तिरस्कार, बेइज्जती, निरादर आदि है। पर्यायवाची अथवा समानार्थक शब्द उन शब्दों को कहते है जिनके अर्थों में समानता होती है। इन शब्दों के अर्थों में समानता होने पर भी ये एक दूसरे का स्थान नहीं ले सकते क्योंकि कहीं पर किसी शब्द का अर्थ उपयुक्त लगता है, तो कहीं पर किसी दूसरे शब्द का। प्रत्येक शब्द का प्रयोग विषय और संदर्भ को ध्यान में रखकर ही किया जाता है। पर्यायवाची शब्द आदि परीक्षाओं में पूछे जाते है ...
नाक पर मक्खी न बैठने देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
Explanation : नाक पर मक्खी न बैठने देना मुहावरे का अर्थ अपकीर्ति न होना, आंच न आने देना होता है। नाक पर मक्खी न बैठने देना मुहावरे का वाक्य प्रयोग – 1. हमारे रहते हुए किसी भी परिस्थिति में आपकी नाक पर मक्खी नहीं बैठने पायेगी। 2. कंस अपने अभिमान के कारण अपनी नाक में मक्खी नहीं बैठने देता था। मुहावरा शब्द एक अरबी शब्द है जिसका अर्थ होता है–अभ्यास करना। मुहावरे वाक्य के अंश होते हैं। मुहावरों से सामान्य अर्थ नहीं बल्कि, विशेष अर्थ निकलता है। इनके प्रयोग से भाषा में सरसता व रोचकता आ जाती है। ...
हिंदी के प्रथम दलित कवि कौन थे?
Explanation : हिंदी के प्रथम दलित कवि हीरा डोम थे। नवीनतम शोध के अनुसार 'सरस्वती' में वर्ष 1914 में प्रकाशित हीरा डोम की कविता, 'अछूत की शिकायत’ को दलित हिंदी साहित्य की प्रथम रचना के रूप में स्वीकृति मिली। इस कविता में तत्कालीन सामाजिक, आर्थिक एवं धार्मिक विसंगतियों-विडम्बनाओं की विवेकपूर्ण अभिव्यक्ति मार्मिक रूप में हुई है। पटना के हीरा डोम की यह कविता यद्यपि भोजपुरी भाषा में है। किंतु विद्वानों ने इसे हिंदी दलित साहित्य की सर्वप्रथम कविता माना है। ...