Hindi, asked by kumarmayank5851, 6 months ago


निम्नलिखित मुहावरों का प्रयोग करते हुए एक अनुच्छेद लिखिए-
मुँह की खाना, धूम मचाना, टूट पड़ना, पहाड़ टूट पड़ना, घुटने टेकना ​

Answers

Answered by Mansimehra23109
2

Answer:

मुहावरा – मुँह की खाना

मुहावरे का हिंदी में अर्थ – हारना/पराजित होना

मुँह की खाना मुहावरे का हिंदी में वाक्य प्रयोग –

वाक्य प्रयोग – भारतीय सेना के पराक्रम के सामने कारगिल युद्ध में पाकिस्तानी सेना को मुंह की खानी पड़ी।

वाक्य प्रयोग – इस बार तो राजू पहलवान ने मुँह की खाई है, पिछली बार वह जीता था।

वाक्य प्रयोग – भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार प्रदर्शन के सामने ऑस्ट्रेलिया की टीम विश्व कप के फाइनल में उनकी खाने पर मजबूर हो गई।

वाक्य प्रयोग – इस बार कक्षा में मैं ही प्रथम आऊंगा देखना. अजीत को मुंह की खानी पड़ेगी।

2.धूम मचाना - मुहावरा अर्थ

जगह-जगह चर्चा होना; प्रसिद्ध होना।

वी अनबीटेबल्स जब स्टेज पर आते हैं तो धूम मचा देते हैं

3. टूट पड़ना- धावा बोलना , जोरदार हमला करना

शिवाजी के सैनिक मुगल फौजियों पर टूट पड़े

4.पहाड़ टूट पड़ना मुहावरे का अर्थ अकस्मात् विपत्ति का आना होता है।

वाक्य प्रयोग – मार्ग दुर्घटना में पति की मृत्यु का समाचार पाकर सुनीता पर मानों पहाड़ टूट पड़ा।

5.घुटने टेकना –

अर्थ – हार या पराजय स्वीकार करना

घुटने टेकना मुहावरे का हिंदी में वाक्य प्रयोग –

वाक्य प्रयोग – संजू इतनी जल्दी घुटने टेकने वाला नहीं है, वह अंतिम साँस तक प्रयास करेगा।

वाक्य प्रयोग – युद्ध भूमि में अंग्रेजों ने भारत के आगे घुटने टेक दिए।

वाक्य प्रयोग – अर्जुन की धनुर्विद्या के आगे बड़े-बड़े धनुर्धर घुटने टेक देते थे।

वाक्य प्रयोग – ऑलराउंडर सचिन तेंदुलकर के आगे अच्छे से अच्छे बॉलर घुटने टेक देते थे।

Similar questions