Hindi, asked by chandupatidar52571, 7 months ago

निम्नलिखित मुहावरों के वाक्य में प्रयोग कीजिए मैदान मारना पेट पूजा करना होश आना​

Answers

Answered by balrampatidar784
6

Answer:

मैदान मारना - जीत हासिल करना ,पेट पूजा करना -bhojan करना ,

Answered by mindfulmaisel
1

मुहावरों के वाक्य

मैदान मारना - सफल होना, जीत हासिल करना

वाक्य -

१. अमर ने विपक्षी दाल के दबाव के बाद भी गोल कर के मैदान मार लिया.

२. बालिकाओं ने अंतिम परीक्षा में अव्वल आ कर मैदान मार लिया.

पेट पूजा करना - भोजन करना, पेट भर कर खाना

वाक्य -

१. रोहित ने कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही पेट पूजा कर लिया.

२. मुझसे बिना पेट पूजा किए कोई काम शुरू नहीं होता है.

होश आना​ - समझ आना, याद आना

वाक्य -

१. परीक्षा में फेल हो कर मुझे होश आ गया.

२. बाजार पहुंच कर उसे होश आया कि वो तो अपना बटुआ घर पर भूल आया है.

Similar questions