Hindi, asked by Anonymous, 3 months ago

निम्नलिखित मुहावरों में से किसी एक मुहावरे का अर्थ लिखकर वाक्य में प्रयोग कीजिए।
अ) डींग मारना।
ब) फूट-फूट कर रोना।

Answers

Answered by latabara97
4

अ) डींग मारना।

अर्थ -:

डींग हाँकना (मारना) मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग ... इस कारण से इस मुहावरे का अर्थ गाल बजाना या बढ चढ कर बाते करना होता है ।

वाक्य -:

  • ‌‌‌महेश का पिता बैंक मे काम क्या करने लगा महेश अपने पिता के बारे मे डींग हाँकता रहता है ।
  • बाईक लाकर दे दी जिसके कारण किसन बाईक के बारे मे डींग हाँकने लगा ।
  • मुझे पता है की तुम्हारी डींग हाँकने की आदत है मैं तुम्हारी बात मे नही आउगा ।

ब) फूट-फूट कर रोना।

अर्थ -:

फूट फूट कर रोना मुहावरे का अर्थ phoot phoot kar rona muhavare ka arth – बहुत ‌‌‌ज्यादा रोना । दोस्तो आप लोगो को एक बात तो पता ही होगी की जब किसी के साथ कुछ बुरा होता है तो उसे बहुत ही दुख होता है और कभी कभी दुख इतना ज्यादा होता है की वह बहुत रोने लग जाता है ।

वाक्य -:

  • रोश को नोकरी नही मिली तो वह फुट फुट कर रोने लगी।
  • महेश्वरी के घर मे चोरी हो जाने के कारण वह फुट फुट कर रोने लगी ।
  • तुम्हारा क्या नुकसान हो गया है जो तुम फुट फुट कर रोने लगी हो ।
  • ‌‌‌मैंने तो ‌‌‌उससे इतना ही कहा था की नोकरी कब लगोगी इतने मे ही वह फुट फुट कर रोने लगी ।

Answered by diksha1234183
0

Explanation:

b) बेचारी का पति क्या मर गया यह तो फुट फुट कर रोने लगी है |

a) ‌‌‌महेश का पिता बैंक मे काम क्या करने लगा महेश अपने पिता के बारे मे डींग हाँकता रहता है ।

Similar questions