Hindi, asked by druvasingh1010, 7 months ago

निम्नलिखित मुहावरों और लोकोक्तियों का प्रयोग करते हुए एक काल्पनिक घटनाक्रम की रचना कीजिए-
(Apple
काला अक्षर भैंस बराबर, आँख का अंधा, नाम नैनसुख, कलेजा मुँह को आना,
दूध का धुला होना, मुँह मीठा करना, टका-सा जवाब देना, चार चाँद लगाना।
1

।​

Answers

Answered by monikakumharia6
1

Answer:

Explanation:

1. काला अक्षर भैंस बराबर :- अनपढ़ व्यक्ति

वाक्य प्रयोग " पिता विद्वान् थे, माता के लिए काला अक्षर भैंस बराबर था।"

2. आँख का अंधा, नाम नैनसुख :-  नाम के विपरित गुण होने की अवस्था

वाक्य प्रयोग :-मनमोहन सिंह पर शांति भंग करने का आरोप लगना, आँख के अंधे नाम नयनसुख के कहावत को चरितार्थ करता है ।

3. कलेजा मुँह को आना :- बहुत घबरा जाना

वाक्य प्रयोग :- अंधेरी रात में अचानक कुछ डरावनी आवाजें सुनी तो मोहन का कलेजा मुँह को आ गया।

4. दूध का धुला होना :- निर्दोष या निष्कंलक होना

वाक्य प्रयोग :- आज के समाज में दूध का धुला कोई विरला ही होगा।

5. मुँह मीठा करना :- प्रसन्न करना

वाक्य प्रयोग :- मुह मीठा कराओ तुम्हारी नोकरी लगी है |

6. टका-सा जवाब देना :- साफ मना करना

वाक्य प्रयोग :- मैंने रोहित से कुछ देर के लिए उसका स्कूटर मांगा तो उसने टका-सा जवाब दे दिया

7. चार चाँद लगाना :- शोभा बढ़ाना

वाक्य प्रयोग :- दाँत व्यक्ति के सौंदर्य में चार चाँद लगाते हैं ।

Similar questions