Hindi, asked by anupbhaigamer9, 6 months ago

निम्नलिखित मुहावरों व लोकोक्तियों के आधार पर कहानी लिखिए- { 1 } जो गरजते हैं वो बरसते नहीं।​

Answers

Answered by Khushboogoel1101
3

Answer:

जो गरजते हैं ,बरसते नहीं हैं:-

उसका नाम राहुल था , वह मेरा सबसे प्यारा दोस्त था । राहुल खुशी से भरपूर लड़का था । उसको खेलना-कूदना बहुत पसन्द था । पर एक दिन अजय आया । अजय एक मोटा-सा लड़का था जो किसी के साथ दोस्ती न रखता था । वह सबको तंग करता था । वह छोटे-छोटे बच्चों से उनके खाने के पैसे छीन लेता था और उन पर हँसता था । कोई उसको कुछ नहीं कहता था । लोग समझते थे कि वह बहुत भला था और वह हमें चोट और दर्द न पहुँचाएगा ।

अजय हमारे स्कूल में नया था पर फिर भी वह सोचता था कि सब लोग उसकी ही बात सुनेंगे । अजय के बारे में एक बात यह भी थी कि अध्यापिका के सामने वह कुछ नुकसान नहीं पहुँचाता था । उसके माता-पिता भी सोचते थे कि वह अच्छा लड़का है और वह बुरा काम नहीं करेगा । वह पढ़ने में भी अच्छा था । पर गल्त बात यह थी कि वह किसी भी बच्चे को पकड़कर कहता था कि "तुम मेरा काम करो, नहीं तो मैं तुम को ज़ोर से मारुँगा ।" मुझे यह बात पता थी क्योंकि अजय ने मेर साथ भी ऐसे किया था जो मुझे बिल्कुल पसन्द नहीं आया था । कई बार बच्चों ने उसको कहा कि वे अध्यापिका को कह देंगे कि वह ऐसे कर रहा है । पर वह इस पर कहता था कि "अगर तुम अध्यापिका को कहोगे तो तुम्हें और भी मारूँगा ।" यह सुनकर बच्चे चुप हो जाते थे ।

मैं यह सब किसी बड़े आदमी से कहना चाहता था । पर मुझे भी डर था कि वह मेरे साथ कुछ करेगा इसलिए मैं चुप हो गया । कुछ महीनों के बाद एक बात हुई जिससे मुझ को बहुत गुस्सा आया । एक दिन जब मैं फुटबाल खेल रहा था, मैंने देखा कि अजय राहुल को गुस्से से कुछ कह रहा था । मुझे पता नहीं था कि अजय क्यों गुस्सा कर रहा था? पर मुझे एक बात पता थी कि राहुल किसी के साथ झगड़ा नहीं करता था । वह सोचता था कि झगड़ा करने से कुछ नहीं मिलता है । तो क्यों झगड़ा करें ? खेलने के बाद मैं राहुल को ढूँढने लगा और वह स्कूल के गेट के पास एक कोने में बैठा था और छोटे-छोटे पत्थरों से खेल रहा था । मैं उसके पास जाकर बैठ गया । मैंने उससे पूछा , "अजय, तुम से क्या कह रहा था ?" राहुल ने कहा,"कुछ खास नहीं । अजय ने मुझसे कहा है कि मुझे उसका गृहकार्य करना पड़ेगा । मैंने उसे कह दिया है कि मैं नहीं करुँगा । इस बात पर वह मुझ पर गुस्सा कर रहा था ।" यह सुनकर मैं खुश हो गया पर दु:खी भी । मैं खुश था क्योंकि राहुल पहला लड़का था जिसने अजय से साफ-साफ शब्दों में गृहकार्य करने से मना कर दिया था । पर मैं दु:खी था क्योंकि मुझे डर था कि अजय, राहुल को दर्द पहुँचाएगा ।

अगले दिन मैंने राहुल से जाकर कहा कि हम दोनों मिल कर अजय के माता-पिता को दिखा सकते हैं कि वह क्या-क्या कर रहा है ? राहुल ने पूछा,"यह हम कैसे कर सकते हैं ?" मैंने कहा," हम एक कैमरा लेकर आएंगे और अजय के बुरे व गल्त कामों की तस्वीरें ले सकते हैं । अगर कोई अध्यापिका पूछेगी कि हम कैमरे के साथ क्या कर रहे हैं ? तो हम कहेंगे कि हमें कक्षा की तस्वीरें लेनी हैं ।"

अगले दिन राहुल एक कैमरा लेकर आया । भोजन के बाद हमने कैमरा निकाला । जल्दी से एक अध्यापिका को यह सब दिखाया । अध्यापिका ने कैमरे के बारे में पूछा और हमने कहा कि हम कक्षा की तस्वीरें ले रहे थे । यह सब हमने देखा और हमने तस्वीरें लीं । हमने झूठ कहा पर यह झूठ अच्छे काम के लिए था । सब कुछ सुनने के बाद अध्यापिका ने अगले दिन अजय के माता-पिता को स्कूल बुलाया । उन्हें वे सब तस्वीरें दिखाईं और सब बता दिया । जब यह हुआ तो अजय रोने लगा और कहने लगा कि उसने किसी को मारा नहीं है और न ही वो किसी को मारता है । यह बात सच थी कि वह केवल धमकी देता था । उसने आज तक किसी को मारा नहीं था । तब अध्यापिका ने कहा कि तुम गरजते क्यों हो जब बरसना नहीं है । सच ही है जो गरजते हैं ,वे बरसते नहीं हैं ।

Explanation:

Hope it helps!!!

Similar questions