Chemistry, asked by vikeeroysingh27, 7 months ago

निम्नलिखित में कौन अक्रिस्टलीय ठोस पदार्थ है?
[2013A, B.M.: 2017]
(A) ग्रेफाइट
(B) साधारण नमक
(C) हीरा
(D) काँच​

Answers

Answered by vivekgaruna7565
1

Answer:

Explanation:

A

Answered by Rameshjangid
0

अक्रिस्टलीय ठोस पदार्थ है : - (D) काँच

  • इसमे संघटकों का एक लघु परास क्रम पाया जाता है और द्रव के समान बहने का गुण नही पाया जाता ।
  • अक्रिस्टलीय ठोस ऐसे ठोस होते हैं, जिनमें अवयवी कण एक निश्चित क्रम में व्यवस्थित नहीं होते हैं l
  • इनमें लघु परास क्रम व्यवस्था पाई जाती है l
  • इनका गलनांक भी तीक्ष्ण नहीं होता है l
  • अक्रिस्टलीय ठोस को अतिशीतित द्रव भी कहा जाता है l
  • रबड़, मोम, प्लास्टिक इसके अन्य उदाहरण है l

अन्य विकल्पों की जानकारी : -

(A) ग्रेफाइट : - यह एक प्रकार का क्रिस्टलीय ठोस पदार्थ है I यह कठोर होता है और इसका गलनांक भी निश्चित होता है l

(B) साधारण नमक : - साधारण नमक भी कठोर है इसीलिए एक क्रिस्टलीय ठोस पदार्थ है l इसमें कणों की एक निश्चित ज्यामिति पाई जाती है l

(C) हीरा : - हीरा प्राकृतिक रूप से सबसे कठोरतम पदार्थ है l इसकी ज्यामिति और गलनांक दोनों निश्चित होते हैं l

For more questions

https://brainly.in/question/15470090

https://brainly.in/question/15470110

#SPJ2

Similar questions