Geography, asked by kaayush49705, 9 days ago

निम्नलिखित में कौन एक जन स्थानांतरण का आपकेर्ष कारक नहीं है

a) रहन - सहन की निम्न दशाएं (b) रहन-सहन की अच्छी दशाएं (c) शांति एवं स्थायित्व (d) अनुकूल जलवायु ​

Answers

Answered by kumar308159
0

Explanation:

निम्नलिखित में किस से कर्तन वाहन कृषि भी कहते हैं

Answered by sadiaanam
0

Answer:

a) रहन - सहन की निम्न दशाएं 

Explanation:

अपकर्ष कारक – रोजगार के बेहतर अवसर, जीवनयापन की अच्छी दशाएँ, शांति व सुरक्षा, अनुकूल जलवायु, जल की उपलब्धता, समतल उपजाऊ भूमि, शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं का विकास आदि ऐसे कारक किसी स्थान पर आप्रवास का कारण बनते हैं। अपकर्ष कारक गंतव्य देश में वह कारक हैं जो व्यक्ति या समूह को अपना घर छोड़ने के लिए आकर्षित करते हैं। बेहतर आर्थिक अवसर, अधिक नौकरियां और बेहतर जीवन का वादा अक्सर व्यक्तियों को नए स्थानों पर ले जाता है।

प्रतिकर्ष कारक वे कारण होते हैं जिनके कारण लोग अपना निवास स्थान / उद्गम स्थान छोड़ते हैं जैसे बाढ़, भूकंप, मूलभूत सुविधाओं का अभाव आदि। अपकर्षकारक ऐसे कारक होते हैं जो विभिन्न स्थान के लोगों को आकर्षित करते हैं जैसे शिक्षा के अवसर, स्वास्थ्य सुविधाएं रोजगार के अवसर आदि। धार्मिक स्थल, रमणीय स्थान, शिक्षा, स्वास्थ्य तथा अन्य सुविधाओं के कारण जब लोग किसी स्थान विशेष की ओर आकर्षित होते हैं तो वह अपकर्ष कारक है।

For more such information:https://brainly.in/question/29026871

#SPJ2

Similar questions