निम्नलिखित में कौन जंतु कोशिका में उपस्थित है (a) कोशिका भित्ति। (b) बड़ी रिक्तिका (c) कोशिका झिल्ली (d) क्लोरोप्लास्ट
Answers
Answered by
0
कोशिका झिल्ली।
Explanation:
- जंतु कोशिका में कोशिका झिल्ली उपस्थित होती है।
- कोशिका झिल्ली यह एक अर्धपारगम्य झिल्ली है जो कोशिका के इर्द गिर्द मौजूद होती है।
- जंतु कोशिका में कोशिका भित्ति, बड़ी रिक्तिका और क्लोरोप्लास्ट अनुपस्थित होते है।
- कोशिका झिल्ली में प्रोटीन और लिपिड मौजूद होते है। यह कोशिका को आकार देती है।
- इस झिल्ली के कार्य है कोशिका का संरक्षण करना और पोषक तत्व व अन्य सूक्ष्म पदार्थों का कोशिका के भीतर और बाहर जाने की प्रक्रिया को नियंत्रित करना।
Similar questions