English, asked by mdshakil6209gamilcom, 4 months ago

निम्नलिखित में कौन पश्चिमी भारत की नदी बेसिन है?​

Answers

Answered by rekhaaayadav70
2

Answer:

भारत में नदियों की भरमार है। 252.8 मिलियन हैक्टेयर (एमएचए) के आवाह क्षेत्र सहित 12 नदियां वृहद नदियों के रूप में वर्गीकृत हैं। वृहद नदियों में गंगा-ब्रह्मपुत्र मेघना प्रणाली, जिसका आवाह क्षेत्र लगभग 110 मिलियन हैक्टेयर है जो कि देश की सभीवृहद नदियों के आवाह क्षेत्र के 43 प्रतिशत से बढ़ कर है सबसे विशाल प्रणाली है। 10 मिलियन हैक्टेयर से अधिक के आवाह क्षेत्र सहित अन्य वृहद नदियां इस प्रकार हैं सिंधु (32.1 मिलियन हैक्टेयर), गोदावरी (31.3 मिलियन हैक्टेयर), कृष्णा (25.9 मिलियन हैक्टेयर) तथा महानदी (14.2 मिलियन हैक्टेयर)। मध्यम आकार की नदियों का आवाह क्षेत्र लगभग 25 मिलिनय हैक्टेयर है तथा 1.9 मिलियन हैक्टेयर के आवाह क्षेत्र सहित सुबर्णरेखा देश की मध्यम आकार की नदियों में सबसे विशाल नदी है।

देश के वृहद नदी बेसिन

Answered by Rameshjangid
0

प्रश्न : निम्नलिखित में कौन पश्चिमी भारत की नदी बेसिन है ?

(a) माही बेसिन

(b) कोसी बेसिन

(c) गंगा बेसिन

(d) सोन बेसिन

सही उत्तरः (a) माही बेसिन

बेसिन : - बेसिन उसे कहते हैं जहां जलसंभर या द्रोणी भौगोलिक क्षेत्र होता हैं । जहां वर्षा अर्थात पिघलती बर्फ का पानी नदियों ,नेहरो और नालों से बह कर एक ही स्थान पर एकत्र हो जाता है। उस स्थान से या तो एक ही बड़ी नदी में पानी जलसंभर क्षेत्र से निकाल कर के आगे बह आता है, या फिर किसी सरोवर, सागर महासागर या दलदली इलाकों में जाकर मिल जाता हैं।

प्रायद्वीपीय भारत में पश्चिम की ओर बहने वाली प्रमुख नदियां नर्मदा और ताप्ती है यह मुख्य रूप से मध्य प्रदेश में स्थित है नर्मदा नदी को रीवा नदी के नाम से भी जाना जाता है।

भारत के पश्चिम क्षेत्र या प्रायद्वीपीय क्षेत्र की ओर बहने वाली नदियों की संख्या पूर्व की ओर बहने वाली नदियों की तुलना में कम है।

भारत में पश्चिम की ओर बहने वाली नदियो की विशेषता -

  • इन नदियों की खास बात यह है कि यह कोई घाटी नहीं बनाती बल्कि रेखिए दरारों, भ्रंश घाटीयो, गतोंँ आदि भ्रंशों से होकर बहती है।
  • अरब सागर में मिलने वाली प्रायद्वीपीय नदियां को डेल्टा नहीं बनाती।
  • यह नदियां केवल मुहाना बनाती है।

(b) कोसी बेसिन - कोसी बेसिन उत्तर से हिमालय, पूर्व दिशा से महानंदा, पश्चिम से बूढ़ी गंडक और दक्षिण से गंगा नदी से घिरा हुआ है।

(c) गंगा बेसिन - गंगा, ब्रह्मपुत्र और मेघना नदी गंगा बेसिन के रूप में जानी जाती है । यह दुनिया की विशालतम नदी प्रणाली है । यह हिमालय से दक्षिण और पूर्व दिशा की ओर बहती है ।

(d) सोन बेसिन - यह गंगा नदी के दाहिने किनारे की ओर एक महत्वपूर्ण सहायक नदी मानी जाती है।

For more questions

https://brainly.in/question/45851059

https://brainly.in/question/49849814

#SPJ3

Similar questions