Chemistry, asked by tanyasinghal5094, 8 months ago

निम्नलिखित में कौन-सा पदार्थ बिना ज्वाला के जलता है ?
(क) मोमबत्ती
(ख) किरोसिन
(ग) कोयला
(घ) मेथेन गैस

Answers

Answered by bhatiamona
10

सही जवाब है..

(ग) कोयला

Explanation:

कोयला एक ऐसा पदार्थ है, जो ज्वाला के साथ नही जलता, बल्कि ये धीरे-धीरे दहन के साथ जलता है। कोयल जिस प्रक्रिया में जलता है, उसे सुलगना कहते हैं। कोयला धीरे-धीरे सुलगता है, सुलगने में ज्वाला उत्पन्न नही होती बल्कि खाली ऊष्मा ही उत्पन्न होती है।

लेकिन इस ऊष्मा की तीव्रता भी ज्वाला जितनी ही होती है। कोयला अंगारों के समान दहकता है और धीरे-धीरे राख में बदल जाता है। बाकी अन्य तीनों पदार्थ मोमबत्ती, केरोसिन और मीथेन गैस ज्वाला के साथ जलते हैं।

Answered by lalitkumar1stjnvm
0

Answer:

Options C is the best answer

Similar questions