Art, asked by deepu93124, 7 months ago

निम्नलिखित में कौन सा रंग इंद्रधनुष में नहीं है *

2 points

लाल पीला नीला

सफेद लाल नीला

बैगनी आसमानी हरा

पीला नारंगी

Answers

Answered by varshadhruw
0

Answer:

2n option : सफेद लाल नीला

Answered by franktheruler
0

इन्द्रधनुष में सफेद लाल नीला रंग नहीं होता।

विकल्प (2) सही है

  • कभी कभी वर्षा होने पर सुबह के समय पश्चिम दिशा में व सांय काल पूर्व दिशा में इन्द्र धनुष दिखाई देता है। इन्द्र धनुष लाल , नारंगी , पीला , हरा , आसमानी, नीला तथा बैंगनी रंगो का विशालकाय वृत्ताकार वक्र है ।
  • जब वर्षा होती है तब पानी की छोटी छोटी बूंदों पर सूर्य की किरणें पड़ने से विक्षेपण से इन्द्र धनुष के रंग बनते है। सूर्य की किरणे पानी की बूंदों से अपवर्तित व परावर्तित होने से इन्द्र धनुष दिखाई देता है।
  • सूर्य की उपस्थिति में ही इन्द्र धनुष दिखाई देता है।
  • इन्द्र धनुष पूरा वृत्ताकार भी ही सकता है। परन्तु देखने वाले को पृथ्वी के ऊपर इन्द्र धनुष का केवल एक चाप ही दिखाई देता है।

#SPJ6

Similar questions