निम्नलिखित में कौन-सी राज्य सभा और लोक सभा के सदस्यों के चुनाव की प्रणाली में समान है?
(क) 18 वर्ष से ज्यादा की उम्र का हर नागरिक मतदान करने के योग्य है।
(ख) विभिन्न प्रत्याशियों के बारे में मतदाता अपनी पसंद को वरीयता क्रम में रख सकता है।
(ग) प्रत्येक मत का समान मूल्य होता है।
(घ) विजयी उम्मीदवार को आधे से अधिक मत प्राप्त होने चाहिए।
Answers
Answer:
प्रत्येक मत का समान मूल्य होता है राज्य सभा और लोक सभा के सदस्यों के चुनाव की प्रणाली में समान है।
दिए गए विकल्पों में से विकल्प (ग) प्रत्येक मत का समान मूल्य होता है सही उत्तर है।
Explanation:
★★भारत में लोकसभा और राज्य विधान सभा तथा पंचायतों इत्यादि के चुनाव जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से होते हैं। राज्यसभा, राज्य विधान परिषदों , राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति आदि के चुनाव प्रत्यक्ष न होकर अप्रत्यक्ष होते हैं।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
निम्नलिखित में कौन प्रत्यक्ष लोकतंत्र के सबसे नजदीक बैठता है?
(क) परिवार को बैठक में होने वाली चर्चा ।
(ख) कक्षा-संचालक (क्लास-मॉनीटर) का चुनाव ।
(ग) किसी राजनीतिक दल द्वारा अपने उम्मीदवार का चयन
(घ) मीडिया द्वारा करवाये गये जनमत-संग्रह
https://brainly.in/question/12122611
फर्स्ट पास्ट द पोस्ट प्रणाली में वही प्रत्याशी विजेता घोषित किया जाता है जो -
(क) सर्वाधिक संख्या में मत अर्जित करता है।
(ख) देश में सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले दल का सदस्य हो।
(ग) चुनाव क्षेत्र के अन्य उम्मीदवारों से ज्यादा मत हासिल करता है।
(घ) 50 प्रतिशत से अधिक मत हासिल करके प्रथम स्थान पर आता है।
https://brainly.in/question/11843761
उत्तर घ) विजयी उम्मीदवार को आधे से अधिक मत प्राप्त होने चाहिए