निम्नलिखित में मेल बैठाएँ:
सूबेदार → एक राजस्व कृषक
फ़ौजदार → उच्च अभिजात
इजारादार → प्रांतीय सूबेदार
मिस्ल → मराठा कृषक योद्धा
चौथ → एक मुगल सैन्य कमांडर
कुनबी → सिख योद्धाओं का समूह
उमरा → मराठों द्वारा लगाया गया कर
Answers
निम्नलिखित में मेल निम्न प्रकार से है :
सूबेदार → प्रांतीय सूबेदार
फ़ौजदार → एक मुगल सैन्य कमांडर
इजारादार → एक राजस्व कृषक
मिस्ल → सिख योद्धाओं का समूह
चौथ → मराठों द्वारा लगाया गया कर
कुनबी → मराठा कृषक योद्धा
उमरा → उच्च अभिजात
Explanation:
सिखों ने खुद को अठारहवीं शताब्दी में, जत्थों में और बाद में मिस्ल में संगठित किया। उनकी संयुक्त सेनाओं को दल खालसा के रूप में जाना जाता था।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (अठारहवीं शताब्दी में नए राजनीतिक गठन) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/14513072#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
रिक्त स्थान की पूर्ति करें :
(क) औरंगजेब ने ____ में एक लंबी लड़ाई लड़ी।
(ख) उमरा और जागीरदार मुग़ल _____ के शक्तिशाली अंग थे।
(ग) आसफ़ जाह ने हैदराबाद राज्य की स्थापना ____ में की।
(घ) अवध राज्य का संस्थापक _____ था।
https://brainly.in/question/14513518#
बताएँ सही या गलत :
(क) नादिरशाह ने बंगाल पर आक्रमण किया।
(ख) सवाई राजा जयसिंह इन्दौर का शासक था।
(ग) गुरु गोबिंद सिंह सिक्खों के दसवें गुरु थे।
(घ) पुणे अठारहवीं शताब्दी में मराठों की राजधानी बना।
https://brainly.in/question/14513528#