निम्नलिखित में मिश्र वाक्य है-
A.बच्चे दूध पीकर सो गए।
B.तुम जाते हो या मैं तुम्हारी शिकायत करूँ।
C.हम उन सब लोगों से मिले, जो आपको जानते थे।
D.अध्यापक के सामने सब शांत रहते हैं।
Answers
सही उत्तर है...
➲ हम उन सब लोगों से मिले, जो आपको जानते थे।
निम्नलिखित में मिश्रवाक्य है...
हम उन सब लोगों से मिले, जो आपको जानते थे।
स्पष्टीकरण :
⏩ मिश्र वाक्य : मिश्र वाक्य में एक प्रधान वाक्य होता है और दूसरा एक आश्रित उपवाक्य वाक्य होता है। प्रधान वाक्य के बिना आश्रित उपवाक्य का प्रयोजन सिद्ध नही होता।
रचना के आधार पर वाक्य भेद तीन प्रकार के होते हैं।
⑴ सरल वाक्य
⑵ संयुक्त वाक्य
⑶ मिश्र वाक्य
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
रचना के आधार पर वाक्य भेद पहचानिए।
मन एक ऐसा निर्मल जल है जिससे जीवन के संस्कार रँगते हैं।
https://brainly.in/question/39623127
‘लाभदायक कार्य करो।’ वाक्य का मिश्र वाक्य रूपांतरण होगा-
(क) लाभ वाला कार्य करो।
(ख) वही कार्य करो जो लाभदायक हो।
(ग) लाभ वाला कार्य ही करो।
(घ) ऐसा कार्य करो जिसमें लाभ हो।
https://brainly.in/question/47769561
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○