निम्नलिखित में मिश्र वाक्य है ?
(क) नैनीताल जाओ या मसूरी घूम आओ।
(ख) इस गाँव के लोग कसरत के शौकीन हैं।
(ग) बालक रोता रहा और चुप हो गया।
(घ) जो सदा सत्य बोलता है, उसकी जीत होती है।
Answers
प्रश्न में दिये गये वाक्यों में मिश्र वाक्य है...
(घ) जो सदा सत्य बोलता है, उसकी जीत होती है।
✎...
इस वाक्य में एक प्रधान वाक्य है, दूसरा वाक्य उसका आश्रित उपवाक्य है, इसलिये ये एक मिश्र वाक्य हुआ। मिश्र वाक्य में एक प्रधान वाक्य होता है और शेष सारे वाक्य उसके आश्रित उपवाक्य होते हैं।
विकल्प में दिये अन्य वाक्य के भेद इस प्रकार हैं....
(क) नैनीताल जाओ या मसूरी घूम आओ। ➲ संयुक्त वाक्य
(ख) इस गाँव के लोग कसरत के शौकीन हैं। ➲ सरल वाक्य
(ग) बालक रोता रहा और चुप हो गया। ➲ संयुक्त वाक्य
रचना के आधार पर वाक्य के तीन भेद होते हैं..
• सरल वाक्य
• संयुक्त वाक्य
• मिश्र वाक्य
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न —▼
बल के अभिमान के कारण वह सबसे झगड़ते संयुक्त वाक्य में बदलिए।
https://brainly.in/question/20494703
उसके आते ही तुम छुप जाना । (मिश्र वाक्य में बदलिए)
(क) यदि वह आए तुम छिप जाना ।
(ख) उसके आने पर तुम छुप जाना ।
(ग) वह आए और तुम छुप जाना ।
(घ) जैसे ही वह आए तुम छुप जाना ।
https://brainly.in/question/33433490
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○