Hindi, asked by RavenHalloween5371, 9 months ago

निम्नलिखित में पहचानकर बताइए कि कौन-सा छन्द है ?
सुनत सुमंगल बैन, मन प्रमोद तन पुलक भर ।
सरद सरोरुह नैन, तुलसी भरे स्नेह जल ।।

Answers

Answered by shishir303
0

निम्नलिखित में पहचानकर बताइए कि कौन-सा छन्द है ?

सुनत सुमंगल बैन, मन प्रमोद तन पुलक भर ।

सरद सरोरुह नैन, तुलसी भरे स्नेह जल ।।

छंद का प्रकार : सोरठा छंद

व्याख्या :

सोरठा छंद दोहा का बिल्कुल उल्टा छंद होता है। यह एक अर्ध सममात्रिक छंद होता है। इस छंद के विषम चरण में 11-11 मात्राएं और सम चरणों में तेरे 13-13 मात्राएं होती हैं। इसका तात्पर्य यह है इसके पहले और तीसरे चरण में 11-11 मात्राएं और दूसरे तथा चौथे चरण में 13-13 मात्राएं होती हैं। जोकि दोहा का बिल्कुल उल्टा हुआ। सोरठा छंद के विषम चरणों के अंत में एक गुरु और एक लघु मात्रा का होना जरूरी होता है।

Similar questions