Hindi, asked by kmohammadfaizkhan, 2 months ago

निम्नलिखित में से 100 से 120 शब्दों में अनुच्छेद लिखिए
अर्थ सफलता की कुंजी व्यक्तियों के उदाहरण​

Answers

Answered by kumarnik9915
1

Answer:

जो मनुष्य अपने अंदर से आलस्य को त्याग देता है और परिश्रम करता है तो उसके उन्नति के मार्ग में कोई भी बाधा नहीं आती है। जो मनुष्य परिश्रम से दूर भागता है उसे कभी भी सफलता प्राप्त नहीं होती है। अगर किसी को किसी भी क्षेत्र में सफलता चाहिए तो उसे लगातार अभ्यास करने की जरूरत पडती है। अभ्यास को ही सफलता की चाभी कहते है जी हाँ अगर कोई व्यक्ति या विद्यार्थी जितना ही अभ्यास करेगा उसका उतना ही मीठा फल मिलेगा और वो व्यक्ति अपने जीवन के लक्ष्य तक पहुँच पायेगा। किसी भी काम में सफल होने के लिए अभ्यास और परिश्रम भी करना जरूरी भी होता है।

Similar questions