History, asked by anujsaharan2622, 9 months ago

निम्नलिखित में से कौन अंग्रेजों द्वारा ने तो पकड़ा गया मैं ही मारा गया था? (अ) नानासाहेब (ब) मंगल पांडे (स) लक्ष्मी बाई। (द) तांते टोपे​

Answers

Answered by tranjana914
3

Answer:

shayad tatya tope hoga

Answered by franktheruler
0

निम्नलिखित में से कौन अंग्रेजों द्वारा ने तो पकड़ा गया ही मारा गया था?

अ) नानासाहेब (ब) मंगल पांडे (स) लक्ष्मी बाई। (द) तात्या टोपे

तात्या टोपे तो अंग्रेजी द्वारा पकड़ा गया और ही मारा गया

विकल्प ( द) तात्या टोपे

  • तात्या टोपे 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के योद्धा थे। अंग्रेजो ने कई प्रयास किए परन्तु उन्हें पकड़ नहीं पाए। अंग्रेजों ने उन्हें फांसी लगाई जाने की खबर फैलाई थी किन्तु ऐसे दस्तावेज सामने आए थे कि वे अंग्रेजो के हाथ नहीं आए थे।
  • 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के बाद भी तात्या टोपे अंग्रेजो के साथ गुरिल्ला युद्ध करते रहे।
  • अंग्रेजो को उनसे खौफ लगने लगा इसलिए उन्होंने तात्या टोपे को शिवपुरी में फांसी पर चढ़ा कर मार देने के दस्तावेज दर्ज कर दिए परन्तु 1859 मई के दिन वे एक मुठभेड़ में नजर आए थे तथा से अंग्रेजो की आंखों में धूल झोंककर नर्मदा पार करके गुजरात भाग गए थे।

#SPJ2

Similar questions