Science, asked by negishalendra31, 4 months ago

निम्नलिखित में से कौन बेहतर जीवन की 2 points
कामना से सम्बंधित है ?
O विकास
O पर्यावरण

तानाशाही
O योजना​

Answers

Answered by shishir303
1

सही उत्तर है...

O विकास

✎... ऊपर दिये गये विकल्पों में से ‘विकास’ बेहतर जीवन की कामना से संबंधित है।

विकास का अर्थ ही है बेहतर जीवन की कामना। विकास परिवर्तन से संबंधित है। जो हमें वर्तमान परिस्थितियों से अच्छी परिस्थितियां हासिल करने के लिए प्रेरित करें, वो ही विकास है।

उदाहरण के लिए यातायात के साधनों में प्राचीन समय में लोग, बैलगाड़ियों, घोड़े, रथ, तांगे आदि पर चलते थे, उन्हें एक जगह से दूसरी जगह जाने में काफी समय लगता था। धीरे-धीरे परिवर्तन आ गया पेट्रोल डीजल चलित मोटर वाहन आ गए। अब रेलगाड़ी हवाई जहाज के रूप में यातायात के अनेक तेज गति से चलने वाले साधन उपलब्ध है, जो हमें बहुत कम समय में दुनिया के एक छोर से दूसरे छोर तक पहुंचा देते हैं, यह सब विकास प्रक्रिया के अंतर्गत ही हुआ था, अर्थात हमारा पहले से जीवन बेहतर हुआ।

पुराने समय में मानव को सुख-सुविधा के उतने साधन उपलब्ध नही थे, जितने आज हैं। पहले का जीवन कठिन था, आज आसान हुआ है, बेहतर हुआ है, ये सब विकास के कारण ही संभव हुआ।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions