Hindi, asked by harshvats2712002, 1 month ago

निम्नलिखित में से कौन छायावाद युग के गद्य लेखक है
(i) श्यामसुन्दर दास (ii) रामचंद्र शुक्ल
(iii) प्रतापनारायण मिश्र (iv) राय कृष्णदास​

Answers

Answered by bhatiamona
1

सही जवाब है,

(ii) रामचंद्र शुक्ल

व्याख्या :

रामचंद्र शुक्ल छायावाद युग के गद्य लेखक थे। रामचंद्र शुक्ल हिंदी के प्रमुख साहित्यकार थे। उन्होंने एक महत्वपूर्ण पुस्तक लिखी, ‘हिंदी साहित्य का इतिहास’ इस पुस्तक में हिंदी साहित्य के पाठ्यक्रम को निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। रामचंद्र शुक्ल हिंदी के प्रसिद्ध निबंधकार, आलोचक, समीक्षक, अनुवादक, कथाकार, गद्यलेखक आदि रहे हैं। उन्होंने हिंदी में अनेक आलोचनात्मक ग्रंथ, निबंधात्मक ग्रंथ और ऐतिहासिक ग्रंथ लिखे हैं।

Similar questions