Science, asked by ashasharmaa768, 2 months ago

निम्नलिखित में से कौन एक शुद्ध पदार्थ
है?
1 दही
2 कैरोसिन तेल
3 आसुत जल
4 आइसक्रीम

Answers

Answered by shishir303
16

सही उत्तर है, विकल्प....

O  आसुत जल

व्याख्या:

ऊपर दिए गए विकल्पों में से आसुत जल एक शुद्ध पदार्थ है। शुद्ध पदार्थ से तात्पर्य उस पदार्थ से होता है, जिसकी रचना समान कणों से मिला कर होती है अर्थात जो एक ही तरह के कणों से मिलकर बनता है और उसमें मौजूद समान रसायनिक प्रकृति के होते हैं।

जिन पदार्थों में एक से अधिक अवयव मिले होते हैं, वह शुद्ध पदार्थ नहीं कहलाते है। आसुत जल एक ही तरह के कणों से मिलकर बना है, यानि उसमे एक ही अवयव है। जबकि ऊपर दिया जाए विकल्पों में से दही में अनेक अवयवों का मिश्रण होता है, केरोसिन तेल में भी अन्य अवयवों का मिश्रण होता है और आइसक्रीम भी अनेक तरह के पदार्थों को मिलाकर बनाई जाती है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by 919982054094
0

Answer:

3

Explanation:

rasayanik h ye system please you explain me

Similar questions