Science, asked by mahendrakumartak111, 1 month ago

निम्नलिखित में से कौन एक दहन अभिक्रिया ह 1 जल का उबलना 2 मोम का पिघलना 3 पेट्रोल का जलना 4 इनमें से कोई नहीं

Answers

Answered by jasminesingh05
3

Answer:

3) पेट्रोल का जलना

Explanation:

Chemical Reactions are Irreversible.

If water boils it cools down after some time, If wax melts it cools and then takes its shape. Remember It mentions Wax not Candle if it's candle then melting wax is physical change but burning of thread is chemical change. And everybody knows Petrol well.

Answered by ahmadfardeen571
0

Answer:

पेट्रोल का जलना

Explanation:

किसी जलने वाले पदार्थ के वायु या आक्सीकारक द्वारा जल जाने की क्रिया को दहन या जलना (Combustion) कहते हैं। दहन एक ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया (exothermic reaction) है। इस क्रिया में दहन आँखों से ज्वाला दिख भी सकती है और नहीं भी। इस प्रक्रिया में ऊष्मा तथा अन्य विद्युतचुम्बकीय विकिरण (जैसे प्रकाश) भी उत्पन्न होते हैं। आम दहन के उत्पाद गैसों के द्वारा प्रदूषण भी फैलता है। विज्ञान के इतिहास में अग्नि वा ज्वाला सबंधी सिद्धांतों का विशेष महत्व रहा है।

गैसों के अणु गतिशील होते हैं और एक दूसरे से टकराते रहते हैं। निम्न ताप पर इसका अधिक प्रभाव नहीं पड़ता, परंतु ऊँचे ताप पर टकराने से पर्याप्त ऊर्जा उत्पन्न होती है, जिससे रासायनिक क्रियाएँ संपन्न हो सकती है। ईंधन और ऑक्सीजन के बीच की दहन क्रिया पहले सरल समझी जाती थी, पर अब सिद्ध हो गया है कि ये जटिल शृंखंलाबद्ध क्रियाएँ हैं। अधिक ऊर्जावाले अणुओं की टक्कर से परमाणु या मुक्तमूलक बनते हैं। ये मंद शृंखलाक्रियाएँ या तीव्र शृंखला-क्रियाएँ उत्पन्न कर सकते हैं।

दहन अभिक्रिया- पेट्रोल का जलना

#SPJ3

Similar questions