History, asked by talakayala2416, 1 year ago

निम्नलिखित में से कौन फरायजी विद्रोह का नेता था ?
(A) दादू मियां
(B) शमशेर गाजी
(C) आगा मुहम्मद रजा
(D) वजीर अली

Answers

Answered by anu3690
1

A)दादू मियां correct answer .

❤️❤️❤️❤️❤️mark brainleist

Answered by shishir303
0

निम्नलिखित में से कौन फरायजी विद्रोह का नेता था ?

(A) दादू मियां

(B) शमशेर गाजी

(C) आगा मुहम्मद रजा

(D) वजीर अली

सही विकल्प होगा...

✔ (A) दादू मियां

स्पष्टीकरण ⦂

फरायजी विद्रोह एक इस्लामिक आंदोलन था, जिसकी शुरुआत 1838 में हुई थी। यह विद्रोह बंगाल के फरीदपुर के संप्रदाय के शरीयतुल्ला के विचारों से प्रभावित था।

फरायजी आंदोलन के समर्थक राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक परिवर्तन के पक्षधर थे। इस  विद्रोह का नेता शरियातुल्लाह का पुत्र दादू मियां था। जिसने अंग्रेजो के विरुद्ध विद्रोह को अंजाम दिया था। उस समय यह विद्रोह अंग्रेजों के खिलाफ के साथ साथ तत्कालीन जमीदारों के अत्याचार के विरुद्ध भी एक आंदोलन था।

यह विद्रोह 1838 से 1857 तक चला। बाद में इस आंदोलन का अंत होने के बाद यह आंदोलन के अधिकतर समर्थक वहाबी आंदोलन में शामिल हो गए, जिसको इस आंदोलन का समर्थन प्राप्त था। ये आंदोलन मुस्लिम धर्म में सुधारों के लिए किया गया था।

#SPJ3

◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌

कुछ और जानें...

क्रांति और विद्रोह के बीच का अंतर समझाइए ?

https://brainly.in/question/10926889

कोया आदिवासियों के विद्रोह को स्वतंत्रता संग्राम क्यों कहना चाहिए?

https://brainly.in/question/11374869

Similar questions