निम्नलिखित में से किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर निर्देशानुसार दीजिये- 04
1. मधुरिमा दिल्ली जा रही है.
1. जातिवाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, एकवचन, कर्म कारक
2. व्यक्तिवाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, एकवचन कर्ता कारक
3. व्यक्तिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग एकवचन कर्ता कारक
4. भाववाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, एकवचन, कर्म कारक
2. राघव मुझे यहीं मिला था.
1. क्रिया, अकर्मक, पूर्ण भूतकाल, पुल्लिंग एकवचन कर्तृवाच्य
2. क्रिया, सकर्मक, पूर्ण भूतकाल, पुल्लिंग एकवचन कर्तृवाच्य
3. क्रिया, अकर्मक, वर्तमान काल, पुल्लिंग एकवचन कर्तृवाच्य
4. क्रिया, अकर्मक, पूर्ण भूतकाल, पुल्लिंग एकवचन भाववाच्य
3. में दसवीं कक्षा में पढ़ता हूँ.
1. विशेषण, संख्यावाचक, स्त्रीलिंग, एकवचन, ‘कक्षा’ विशेष्य
2. विशेषण, परिमाणवाचक. क्रमसूचक, स्त्रीलिंग, एकवचन, ‘कक्षा’ विशेष्य
3. विशेषण, संख्यावाचक, क्रमसूचक, स्त्रीलिंग, एकवचन, ‘कक्षा’ विशेष्य
4. विशेषण, निश्चयवाचक, क्रमसूचक, स्त्रीलिंग, एकवचन, ‘कक्षा’ विशेष्य
4. वाह! कितना सुन्दर दृश्य है.
1. अव्यय, विस्मयादिबोधक, शोकसूचक
2. अव्यव , संबंधबोधक, दृश्य से सम्बंधित
3. क्रिया विशेषण, स्थानवाचक, दृश्य की विशेषता बता रहा है
4. अव्यय, विस्मयादिबोधक, हर्षसूचक
5. निर्धन मजदूर दिन-रात परिश्रम कर रहा है.
1. विशेषण, गुणवाचक, पुल्लिंग, एकवचन, विशेष्य-मजदूर
2. संज्ञा, जातिवाचक, पुल्लिंग, एकवचन
3. विशेषण, संख्यावाचक, पुल्लिंग, एकवचन, विशेष्य-मजदूर
4. विशेषण, निश्चयवाचक, अव्यय
Answers
Answered by
0
Answer:
Madhurima Delhi kyon ja rahi hai jativachak sangya hai majdur hai hi hi hi
Answered by
0
Explanation:
madhurama Delhi ja rahi hai
Similar questions