Hindi, asked by rohitchandel9896, 3 months ago

निम्नलिखित में से किन्हीं पाँच शब्दों का संधि-विच्छेद
कीजिए
(i) मताधिकार
(ii) निराशा
(iii) उच्चारण
(iv) परतंत्र
धनी
(v)
धनी
(vi) रमेश
(vii) सूर्योदय

Answers

Answered by hammadpathan400
1

Explanation:

mat+adhikar

ni:+asha

dhan+e

surya+uday

Answered by RitaNarine
2

संधि-विच्छेद:

(i) मताधिकार = मत  + अधिकार

(ii) निराशा = निः + आशा

(iii) उच्चारण = उत्  + चारण

(iv) परतंत्र = पर + तंत्र

(v)धनी = धन + ई

(vi) रमेश = रमा + ईश

(vii) सूर्योदय = सूर्य + उदय

संधि-विच्छेद:

दो वर्णों के मेल से होने वाले विकार को संधि कहा जाता है  इस मिलावट को समझकर वर्णों को अलग करते हुए पदों को अलग-अलग करना संधि-विच्छेद कहा जाता है ।

जैसे की :

  • रमेश = रमा + ईश
  • सूर्योदय = सूर्य + उदय

संधि के तीन प्रकार भेद  होते हैं:

  • स्वर संधि
  • व्यंजन संधि
  • विसर्ग संधि

इसी तरह के सवालों के लिंक:

तनयाश्च का संधि विच्छेद:

https://brainly.in/question/25860269

मजबूर शब्द का संधि विच्छेद करें:

https://brainly.in/question/26240741

#SPJ2

Similar questions