Hindi, asked by kaushalgawad, 2 months ago

निम्नलिखित में से किन्ही दो प्रश्नों के एक-एक वाक्य में ऊत्तर लिखिए. (२)
१) कैलाश सेंगर जी की प्रसिद्ध रचनाओं के नाम लिखिए.​

Answers

Answered by bhagyavardhan13
6

Answer:

१) सूरज तुम्हारा है ( ग़ज़ल संग्रह )

२) यहाँ आदमी नहीं , जूते भी चलते हैं

३) सुबह होने का इंतजार ( कहानी संग्रह )

४) अभी रात बाकी है ( अनूदित साहित्य )

Answered by Rameshjangid
0

कैलाश सेंगर जी की प्रसिद्ध रचनाओं के नाम निम्नलिखित है : -

1) सूरज तुम्हारा है - यह एक ग़ज़ल संग्रह है ।

2) यहाँ आदमी नहीं , जूते भी चलते हैं - यह कहानी के रूप मे प्रस्तुत की गई है ।

3) सुबह होने का इंतजार - यह भी एक कहानी संग्रह हैं ।

4) अभी रात बाकी है - यह अनूदित साहित्य का एक भाग है ।

कैलाश सेंगर का परिचय : -

  • कैलाश जी का जन्म 16 Feb 1951 को अकोला, महाराष्ट्र में हुआ था ।
  • वे मुख्य रूप से अपनी ग़ज़ल के लिए प्रसिद्ध है ।
  • वे एक ग़ज़लकार होने के साथ साथ एक पत्रकार, लेखक और कवि भी थे ।
  • उनकी ग़ज़ले प्रायः एक आम आदमी के दर्द को बयां करती हैं ।
  • उनकी लेखन शैली समाज में व्यापत विडंबना, असमानता और अव्यवस्था पर प्रकाश डालता था ।

For more questions

https://brainly.in/question/2229133

https://brainly.in/question/41743013

#SPJ2

Similar questions