Hindi, asked by ANUKULCHIN5550, 10 months ago

निम्नलिखित में से किन्हीं दो प्रतियों प्रयोग करके एक -एक शब्द बनाइए
1) त्व 2) ता 3) पन
4) हट
5) वट

Answers

Answered by bhatiamona
0

निम्नलिखित प्रत्यय का प्रयोग करके एक -एक शब्द इस प्रकार है,

1) त्व : बंधु + त्व : बंधुत्व  

2) ता : हीन + ता : हीनता

3) पन : अपना + पन : अपनापन

4) हट : चिकना + हट : चिकनाहट

5) वट : सजा + वट : सजावट

व्याख्या :

‘प्रत्यय’ वे शब्दांश होते हैं, जिनका स्वतंत्र रूप में तो कोई अर्थ नहीं होता परंतु जो किसी शब्द के अंत में लगाए जाते हैं। इस कारण उस शब्द का या तो अर्थ पूरी तरह बदल जाता है अथवा शब्द के अर्थ को एक विस्तार मिलता है। अंग्रेजी में प्रत्यय को सफिक्स (Suffix) कहते हैं।

जैसे,

धार्मिकता : धार्मिक + ता

स्वभिमानी : स्वभिमान + ई

दुकानदार : दुकान + दार

चौधराइन : चौधरी + आइन

Similar questions