Hindi, asked by sujeetkumaryadav170, 6 hours ago

निम्नलिखित में से कौन प्रेमाश्रयी शाखा के कवि नहीं है (i) जायसी (ii) सूरदास (iii) मंझन​

Answers

Answered by bhatiamona
2

सही जवाब है,

(ii) सूरदास

स्पष्टीकरण :

इनमें से सूरदास प्रेमाश्रयी शाखा के कवि नहीं हैं। शेष दोनों मलिक मोहम्मद जायसी और मंझन प्रेमाश्रयी शाखा के कवि हैं। प्रेमाश्रयी शाखा के कवियों ने प्रेम से संबंधित पदों की रचना की है। उनके पदों में श्रंगार रस की प्रधानता रही है।

सूरदास भक्ति धारा की सगुण विचारधार के कृष्णाश्रयी शाखा के कवि हैं। वह भगवान श्री कृष्ण के भक्त थे और उनके पदों में भक्ति भाव की प्रधानता रही है।

Similar questions