Science, asked by ajaykumarsingh55667, 8 months ago

निम्नलिखित में से किन परिस्थितियों में हाइड्रोजन गैस के अणुओं के मध्य दूरी बढ़ेगी​

Answers

Answered by doverani
0

Answer:

कंटेनर से लीक होने वाली हाइड्रोजन गैस कंटेनर के अंदर कुछ खाली जगह छोड़ देती है। इसलिए कंटेनर के अंदर हाइड्रोजन गैस के अणु उपलब्ध सभी स्थान पर कब्जा कर लेते हैं और हाइड्रोजन गैस के अणुओं के बीच की दूरी बढ़ जाएगी ।

विकल्प (iii) में हाइड्रोजन गैस के कंटेनर की मात्रा बढ़ाने पर, कंटेनर के अंदर अधिक स्थान उपलब्ध होगा और हाइड्रोजन गैस के अणु उपलब्ध सभी स्थान पर कब्जा कर लेंगे और इसलिए अणुओं के बीच की दूरी बढ़ जाएगी ।

दबाव बढ़ाने पर विकल्प (i) में हाइड्रोजन अणु करीब आ जाएंगे और उनके बीच की दूरी कम हो जाएगी ।

विकल्प (iv) में अधिक हाइड्रोजन गैस अणु कम मात्रा में उपलब्ध हैं, इसलिए उनके बीच की दूरी कम हो जाएगी।

Similar questions