Geography, asked by sahiba813092, 1 month ago

निम्नलिखित में से कौन-सी आकृति ज्वालामुखी निक्षेप से बनी है ? . (a) हिमालय पर्वत
(b) प्रायद्वीपीय पठार
(c) उत्तर के मैदान
(d) भारतीय मरुस्थल​

Answers

Answered by pardeshianand1979
3

option number is

(d) भारतीय मरुस्थल

hope it helps

Answered by HanitaHImesh
0

प्रायद्वीपीय पठार लाखों वर्षों तक चलने वाली ज्वालामुखीय गतिविधि, जिससे लावा का जमाव हुआ, द्वारा बना था। (विकल्प बी)

  • पठार की ज्वालामुखी बेसाल्ट परत बड़े पैमाने पर विस्फोट में बनी थी, जो 67 से 66 मिलियन वर्ष पहले क्रेटेशियस काल के अंत में हुई थी।
  • प्रायद्वीपीय ज्वालामुखी ने पृथ्वी पर सबसे लंबे लावा प्रवाह का उत्पादन किया, जो भारत भर के मुख्य दक्कन प्रांत से राजमुंदरी तक और बंगाल की खाड़ी में 1500 किमी से अधिक फैला हुआ है।
  • डेक्कन ट्रैप के कुछ हिस्सों में, ज्वालामुखी की परतें दो किलोमीटर (1.2 मील) से अधिक मोटी हैं, जिससे यह भूमि पर अब तक का दूसरा सबसे बड़ा ज्वालामुखी विस्फोट है।

#SPJ3

Similar questions