Social Sciences, asked by jaiparkshkanojia, 1 day ago

निम्नलिखित में से कौन सा भूमि संरक्षण का एक उपाय नहीं है। (a) वनारोपण ( b) अतिचारण (c ) रसायनिक उवॆरको एवं कीटनाशकों का काम उपयोग (d) उपरोक्त सभी ।​

Answers

Answered by shishir303
7

सही उत्तर है...

➲  (b) अतिचारण  

✎... दिए गए विकल्पों में से विकल्प भी सही है अर्थात अतिचारण भूमि संरक्षण का एक उपाय नहीं है। अति चारण से भूमि की उर्वरता कम होती है, और भूमि की गुणवत्ता घटती है।  

वनारोपण करना भूमि संरक्षण का एक श्रेष्ठतम उपाय है, इसके अतिरिक्त उर्वरकों एवं कीटनाशकों का कम प्रयोग भूमि संरक्षण में मदद करता है। रासायनिक उर्वरक एवं कीटनाशक भूमि की उर्वरता को घटाते हैं, जिससे धीरे-धीरे भूमि की उर्वरता कम होने लगती है और वह बंजर होने लगती है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by viniketkatariya64
0

Answer:

rasaynik uberko

bnaropad

Similar questions